18-Jul-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को यमन में मौत की सज़ा काट रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले की सुनवाई 14 अगस्त तक के लिए स्थगित की है। यह निर्णय भारतीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आया, इसके चलते 16 जुलाई को होने वाली उसकी निर्धारित फांसी को स्थगित किया गया था। निमिषा प्रिया को यमन में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई गई थी, जो उसे परेशान कर रहा था। उसकी किस्मत का फैसला अब पीड़ित तलाल अब्दो महदी के परिवार पर निर्भर करता है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया हैं कि निमिषा प्रिया की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और विदेश मंत्रालय (एमईए) सक्रिय रूप से उसकी सहायता कर रहा है, जिसमें शरिया कानून के तहत क्षमादान या माफी के विकल्प तलाशना भी शामिल है। भारत के हूती विद्रोहियों के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं हैं, जिससे मामला और जटिल हो जाता है। आशीष दुबे / 18 जुलाई 2025