नई दिल्ली,(ईएमएस)। अमेरिकी जांच एजेंसी और मीडिया द्वारा एक भारतीय पायलट को दोषी ठहराने पर इंडियन एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (एएलपीए इंडिया) के प्रमुख कैप्टन सैम थॉमस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। अमेरिकी मीडिया ने पायलट सुमित सभरवाल पर फ्यूल स्विच को कट करने का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में थॉमस ने कहा कि यह कोई टिंडर डेट पर गए दो लोग नहीं हैं और मामले की गंभीरता को समझना चाहिए। उन्होंने मीडिया और तथाकथित विशेषज्ञों द्वारा लगातार बदलती अटकलों पर भी नाराजगी जाहिर की। थॉमस ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों में पहले पक्षी से टकराने, फिर ओवरलोडेड विमान की बात कही गई और अंत में पायलट पर आत्महत्या के इरादे का आरोप लगाया गया, जो सच्चाई से बहुत दूर है। उन्होंने अमेरिकी रिपोर्ट को हुक्मनामा करार देकर इसकी प्रमाणिकता पर सवाल उठाए, यह भी बताया कि रिपोर्ट में कई तकनीकी और तथ्यात्मक त्रुटियां हैं। थॉमस ने कहा कि आप एफएडीईसी का पूरा नाम भी ठीक से नहीं लिख पा रहे हैं और आप पायलट सुमित सभरवाल के लाइसेंस की जारी करने की तारीख भी सही नहीं लिख पा रहे हैं। मैं आपसे पूरी रिपोर्ट पढ़ने की उम्मीद कैसे कर सकता हूं? मैं उन तीन पंक्तियों से आगे नहीं देखना चाहता हूं। आपने किसी के आदेश पर चुनिंदा रूप से एक पंक्ति जारी की है। अब, हमें नहीं पता कि किसने किससे क्या कहा। बातचीत का एक लहजा होता है। ये कोई टिंडर डेट पर गए दो लोग नहीं हैं। इसलिए कृपया जिम्मेदारी से काम लें। आशीष दुबे / 18 जुलाई 2025