- भोपाल क्राईम ब्रांच की नजरो से नहीं बच सके, शहर में एंट्री होते ही दबोचे गये - 6 राज्यो में फैला है नेटवर्क, जेल यात्रा के दौरान हुई थी तस्करो से मुलाकात - जमानत मिलने पर फिर शुरु किया नशीला धंधा, 8 साल से कर रहे थे तस्करी - नशीला माल लाने के लिये खरीदी थी 6 लाख की बोलेरो, गाड़ी में बनाया था हिडन बॉक्स भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राईम ब्रांच टीम ने गांजा तस्करी करने वाले जीजा-साले के रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी हरियाणा हिसार से करीब 2 हजार किलोमीटर का सफर बोलेरो से तय कर बचते हुए भोपाल पहुचं गये थे। लेकिन यहॉ क्राईम ब्रांच टीम की नजरो से नहीं बच सके, शहर में एंट्री करने के बाद माल को ठिकाने लगाने से पहले ही टीम ने उन्हें दबोच लिया। क्राईम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली की थाना बैरागढ में इलाके में स्थित बैरागढकलाँ गाँव में दो सदिंग्ध व्यक्ति सफेद रंग की बोलेरो नंबर एमपी04ईडी7163 में बैठे है। उनकी गाड़ी में गांजा रखा है, जिसकी डिलेवरी देने के लिये वह ग्राहक का इंतजार कर रहे है। खबर मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी करते हुए बोलेरो कार में बैठे दोनो संदेहियो को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान दीपक सविता पिता स्व किशन सविता (40) और दूसरे की पहचान मुकेश कुमार राठौर पिता प्रेम नारायण राठौर (52) दोनो निवासी ग्राम बैरागढ़ कला के रुप में हुई। आरोपी दीपक मुकेश का जीजा है। बोलेरो तलाशी लेने पर सीट के नीचे मोडिफाइड कर एक अलग तरह का बॉक्स बना हुआ नजर आया। उसे खोलने पर भीतर टेप से लिपटे हुए 30 किलो 700 ग्राम गांजे के पैकेट रखे मिले। दोनो से आगे की पूछताछ करने पर खुलासा हुआ की आरोपी दीपक सविता ससुराल में घरजमाई बनकर रहता है। और अपने साले मुकेश कुमार के साथ बीते करीब 8 सालो से गांजा तस्करी का काम कर रहा है। गांजा तस्करी के लिये जीजा दीपक ने 6 लाख रुपये में डिफाल्टर लोन की बोलेरो गाड़ी खरीदी थी। उधारी का माल मिलने पर आरोपी हरियाणा हिसार से बोलेरो में गांजा छिपाकर करीब 2 हजार किलोमीटर चलाकर भोपाल लेकर लाये थे। तस्कर जीजा-साले का नेटवर्क 6 राज्यों में फैला हुआ है। मुकेश ड्रायवरी का काम करता है, वो पहले जगदलपुर की जेल में और फर्नीचर का काम करने वाला दीपक कानपुर की जेल में तस्करी के मामले में बंद हो चुका है। जेल यात्रा के दौरान कन्नौज जेल में गांजा तस्करों की उनकी मुलाकात हुई थी। बाद में जमानत पर छूटने का बाद दोनो फिर नशीले पदार्थो की तस्करी करने लगे। पुलिस ने गांजा सहित मोडिफाइड की गई बोलेरो वाहन और दो मोबाईल फोन सहित जप्त 16 लाख का माल जप्त किया है। पुलिस ने जीजा साले के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरु कर दी है। अफसरो का कहना है कि बोलेरो गाड़ी में नशीला माल रखने के लिये उसे मोडिफाइड कर हिडन बॉक्स बनाने वाले के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 18 जुलाई