क्षेत्रीय
18-Jul-2025
...


- पढ़ाई के दौरान हुआ था प्रेम-प्रंसग भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना पुलिस ने 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर उसके प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। युवती उस समय छात्रा थी, तबआरोपी ने तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में जब युवती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तब आरोपी ने शादी करने से मना करते हुए उससे संपर्क तोड़ लिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की 6 साल पहले वो निशातपुरा इलाके में अपनी बड़ी बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान उसकी पहचान आरोपी शुभम भारती से हुई। शुभम भी उसी के गांव का रहने वाला है। इस कारण जल्द ही उनके बीच खासी दोस्ती फिर प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। युवती का आरोप है कि करीब तीन साल पहले शुभम ने मौका पाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबध बना डाले। पीड़िता ने उसका विरोध करते हुए उसकी करतूत परिवार वालो को बताने के साथ ही पुलिस में शिकायत करने बात कही। तब शुभम ने उससे कहॉ की वह उससे प्यार करता है, और नौकरी मिल जाने पर जल्द ही उससे शादी कर लेगा। उसकी बातों पर भरोसा कर युवती चुप रही। इसके बाद शुभम जल्द शादी करने का वादा कर तीन साल तक लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा। बीते दिनों उसकी नौकरी एक निजी कंपनी में लग गई, इसके बाद उसका व्यवहार युवती के प्रति बदलने लगा। यह देख युवती ने उससे शादी करने की बात कही, तब शुभम ने उसके साथ शादी करने से साफ मना कर दिया। युवती के दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर उससे पूरी तरह से दुरियां बनाते हुए सारे संपर्क तोड़ दिये। इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुचं गया। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी शुभम भारती को गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 18 जुलाई