बुरहानपुर (ईएमएस)। कांग्रेस द्वारा नगर निगम की कथित अनावश्यक अतिक्रमण विरोधी मुहिम, स्मार्ट मीटर लगाने की जबरन कार्यवाही, जर्जर सड़कों की हालत और गंदे पानी की समस्या के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए शहर बंद का आयोजन किया गया था। कांग्रेस ने स्पष्ट अल्टीमेटम देते हुए माँग की थी कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के हाथ ठेला व्यवसायियों को उनके स्थान से न हटाया जाए, स्मार्ट मीटर लगाने की जबरदस्ती रोकी जाए, सड़कों की मरम्मत तत्काल की जाए और गंदे पानी की समस्या से राहत दी जाए। लेकिन इस आंदोलन को चार दिन बीत चुके हैं, शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। उलटे नगर निगम ने सख्ती बरतते हुए सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों के ठेले और दोपहिया वाहन जप्त करने की कार्रवाई और तेज कर दी है। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी जारी है, जबकि स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता और उसके फास्ट चलने से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और ऊर्जा मंत्री स्वयं इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि इसमें कहीं ना कहीं कोई खामी होगी जिसे दुरुस्त कराया जाएगा लेकिन इसके बाद भी विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा आंख बंद कर मीटर लगाने के कार्य को जारी रखा गया है जिस पर रोक के कोई आदेश सामने नहीं आए हैं। जर्जर सड़कों की मरम्मत भी ठंडे बस्ते में है। कांग्रेस के बंद का प्रशासन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, जिससे आम जनता में रोष और निराशा दोनों देखने को मिल रही है। जनता अब ठोस कार्रवाई और संवाद की उम्मीद लगाए बैठी है। नगर निगम द्वारा सड़क किनारे खड़े दो पहिया वाहनों को तो जप्त किया जा रहा है जबकि इस स्थान पर अन्य बड़े चार पहिया वाहन खड़े हैं उन पर कोई कार्यवाही भी नहीं की जा रही है नगर निगम की इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई का भी लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है शहर के व्यस्ततम इलाके कमल तिराहे पर खड़े बेतरतीब वाहनों पर नगर निगम और ट्रैफिक विभाग यहां कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। अकील आजाद/18/07/2025