जुआरियों से १ लाख ७३ हजार रूपए का माल मशरूका बरामद छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान ने जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में कोयलांचल के चांदामेटा थाना अंतर्गत बडक़ुही पुलिस ने मशानगंज के पास अलग-अलग जुआ फड़ों पर छापा मारकर आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने करीब २४ हजार रूपए की राशि बरामद कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मशानगंज के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो फड़ में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर संदीप पिता मनेश मर्सकोले, उमेश पिता मनेश मर्सकोले दोनों निवासी मशानगंज बडक़ुही, शिवम पिता मिलन यदुवंशी, जयप्रकाश पिता कृष्णा भारती दोनों निवासी बडकुही, ताहिर पिता नसरूद्दीन उम्र 25 साल चिांदामेटा, धनेश पिता किशन वर्मा भमोडी चौकी बडकुही को पकड़ा । पुलिस ने उनके पास से २३ हजार २१० रूपए तथा १ लाख रूपए कीमत की दो स्कूटी और ५० हजार रूपए कीमत के पांच मोबाइल बरामद किए हैं। जुआ फड़ पर दबिश देने वाली टीम में टीआई के अलावा उनि. अक्रजय धुर्वे चौकी प्रभारी बडकुही, सउनि. रतिराम सिंह, प्रआर. भदैय सिंह मरावी, सोनू साहू, निर्मल रघुवंशी, आर. विपिन बसाड़े, प्रदीप बघेल, अनुज शर्मा, संदीप धुर्वे शामिल थे। ईएमएस /18/07/2025