ईसरा उमरिया का मामला, 30 सीसीटीवी खंगालने के बाद खुला राज छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कुण्डीपुरा थाना अंतर्गत उमरिया ईसरा में करीब एक पखवाड़े पूर्व हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाईक, लकड़ी, कपड़े और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शुक्रवार को एएसपी आयुष गुप्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि चौरई के आमटाटोला निवासी मनीराम जमोरे पिता गोपी जमोरे का शव ईसरा उमरिया में सूपचंद इवनाती के घर में बाजू में मिला था। जिसका सिर कुचला हुआ था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला हत्या का मानते हुए जांच शुरू की, लेकिन यह हत्या पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने लगातार एक पखवाड़े तक क्षेत्र में लगे ३० सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें घटना के दिन चौरई के धनौरा गोसाई निवासी संदेही मंगल पिता जुगराज इरपाची नजर आया। इसी आधार पर पुलिस ने जब संदेही को पकडक़र पूछताछ की तो उसने बताया कि वह २७ जून को अपनी बाईक से ससुराल उमरिया ईसरा जा रहा था। रास्ते में मनीराम ने उससे लिफ्ट मांगा, लिफ्ट देने पर दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों ने मिलकर शराब पी। इस बीच दोनों का विवाद हो गया, जिसमें मंगल इरपाची ने मनीराम के सिर और चेहरे पर लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में कुण्डीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत उप निरी.अविनाश पारधी, उनि, करिश्मा चौधरी, डोलसिंह बरकडे, सउनि मनोज रघुवंशी, राजेश शर्मा , प्र.आर. रविन्द्र ठाकुर, विनोद राजपूत, हरीश वर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, आर जीवन रघुवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, विनोदनागेश, पुष्पराज, सतीष बघेल थाना चाँद साइबर सेल टीम आदित्य रघुवंशी, नितिन ठाकुर, अभिषेक ठाकुर शामिल थे। ससुर को फंसाने घर के सामने फेंका था शव एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि आरोपी मंगल इरपाची ने नहर के पास हुए विवाद के बाद मनीराम की हत्या कर दी और शव को कांधे में टांगकर अपने ससुर सूपचंद इवनाती को फंसाने के लिए अपनी ससुराल के पास फेंक दिया था। एएसपी ने बताया कि आरोपी का पुराना विवाद उसके ससुर से चल रहा था। इसी बदला लेने के लिए उसने शव को वहां फेंका था। ईएमएस /18/07/2025