नई दिल्ली (ईएमएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सुबह मुंबई में एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स (NFDC Complex) में प्रशासनिक परिसर और कक्षाओं सहित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी (आईआईसीटी) के पहले परिसर का उद्घाटन किया। इसके बाद एनएफडीसी-राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय (एनएमआईसी) के गुलशन महल में वेव्स- 2025 भारत मंडप का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स 2025) के पहले आयोजन की परिणाम रिपोर्ट भी जारी की गई। इस अवसर पर प्रसार भारती और महाराष्ट्र सरकार के बीच महाराष्ट्र फिल्म, रंगमंच एवं सांस्कृतिक विकास निगम लिमिटेड (एमएफएससीडीसीएल) के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। देश में फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में रचनात्मकता को महत्व देते हुए दोनों पक्ष मीडिया क्षेत्र में नवाचार, कौशल विकास और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए एक एकीकृत फिल्म और टेलीविजन मीडिया हब विकसित करने हेतु सहयोग करेंगे। संदीप/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/जुलाई/2025