कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा क्षेत्र के ग्राम जटगा में एक खेत से सोलर प्लेट और कंट्रोलर बॉक्स की चोरी हो गई है। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि खेत ग्राम के धोबघटपारा रहने वाले शिवकुमार गोंड के है। वह भूमि पर नीलगिरी पेड़ लगाया हुआ है। खेत में सिंचाई के लिए शासन के योजनांतर्गत सोलर प्लेट पंप लगवाया था। इसे चोरों ने चोरी कर ली। चोरी हुए प्लेट और कंट्रोल बॉक्स की चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 21 जुलाई / मित्तल