भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हाल ही में दुबई और स्पेन की यात्रा से लोटे हैं। उन्होंने वहां कारोबारियों और सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें की है। मुख्यमंत्री ने दुबई और स्पेन के अपने सप्ताह भर के दौरे को बेहद सफल करार देते हुए कहा कि इससे निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर खुले हैं। उन्होंने कहा, भारत सरकार ने सांस्कृतिक संबंधों, पर्यटन और कृत्रिम मेधा (एआई) में सहयोग का जश्न मनाने के लिए 2026 को भारत-स्पेन दोहरे वर्ष के रूप में घोषित किया है। इस संदर्भ में मध्यप्रदेश से टीमें स्पेन भेजी जायेंगी और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिये स्पेन से प्रतिनिधिमंडलों को प्रदेश में आमंत्रित किया जायेगा। विदेश दौरे से लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि इससे मध्यप्रदेश को वैश्विक मंच पर निवेश अनुकूल राज्य के रूप में स्थापित करने में मदद मिली। मुख्यमंत्री ने स्पेन के फ्लेमेंको नृत्य की भी प्रशंसा की और कहा कि यह भारतीय लोक परंपराओं से मिलता-जुलता है। उन्होंने कहा, वहां के लोगों का यह भी कहना है कि यह भारत से आया होगा। उन्होंने कहा, इस यात्रा ने निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए रास्ते खोले हैं। इससे पहले जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यादव ने कहा कि बार्सिलोना में भारतीय प्रवासियों से मिली गर्मजोशी ने उन्हें ऐसा महसूस कराया जैसे वह अपने गृहनगर उज्जैन में थे। इस यात्रा से पहले, मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए पिछले साल नवंबर-दिसंबर में ब्रिटेन और जर्मनी और इस साल जनवरी में जापान की यात्रा की थी। वीरेंद्र/ईएमएस/21जुलाई2025 -----------------------------------