कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला बालकोनगर क्षेत्र के ग्राम चुईया के पास दो बाइक में टक्कर हो गयी। घटना में एक बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर बालको निवासी अपने एक मित्र के साथ ग्राम भटगांव जा रहे थे। रूकबाहरी आंगनबाड़ी के पास ग्राम चुईया तरफ से आ रही एक बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में कथित आरोपी बाइक चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। 21 जुलाई / मित्तल