21-Jul-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र के ढेलवाडीह निवासी ने किसी जहरीले खाद्य पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले खाद्य पदार्थ के सेवन से उसकी तबियत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र के ढेलवाडीह निवासी घर में अकेला था। इस दौरान उसने जहरीले खाद्य पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन जब घर पहुंचे तो वह बेहोशी हालत में मिला। उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जहरीले खाद्य पदार्थ के सेवन की एक अन्य घटना में उरगा थाना क्षेत्र के जपेली निवासी महिला की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 दिनों तक चले इलाज के बाद मृत्यु हो गई। 21 जुलाई / मित्तल