राष्ट्रीय
21-Jul-2025


पटना,(ईएमएस)। पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जनवरी में नौरंगा में हुई गोलीबारी में भी शामिल टीटू धमाका उर्फ चंदन को पटना पुलिस ने गिरफ़तार कर लिया है। कई मामलों में टीटू फरार था। इस संबंध में पंचमहला थाने में दर्ज दो मामलों में वह आरोपित है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली में छुपा था। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित टीटू धमाका उर्फ चंदन लखीसराय जिले के बड़हिया थाना इलाके के जैतपुर गांव का रहने वाला है। उस पर पंचमहला थाने में पहले से दो कांड दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ बाढ़, बड़हिया, मराची, वीरुपुर और झारखंड के रिखिया सहित अन्य थानों में 14 मामले दर्ज हैं। कई कांडों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह नई दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के विजवासन में छिपकर रह रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने नई दिल्ली में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले वह हत्या, लूट, डकैती सहित कई गंभीर कांडों में जेल जा चुका है। वीरेंद्र/ईएमएस/21जुलाई2025