मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई से सटे वसई में भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व नेता प्रवीण दरेकर के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। उनके साथ विधायक स्नेहा दुबे और विधायक राजन नाइक को भी इस चौंकाने वाली घटना का सामना करना पड़ा। दरअसल दरेकर वसई पश्चिम स्थित कौल हेरिटेज सिटी के भव्य ग्रैंड बैंक्वेट हॉल में एक समारोह में जा रहे थे। जब वे लिफ्ट से जा रहे थे तभी लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण वह लिफ्ट में फंस गए। लाइट चली गई। उस समय दरेकर उसी लिफ्ट में थे। वह करीब सात से आठ मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। घटना के वक्त लिफ्ट में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। लिफ्ट से कोई संपर्क न होने के कारण कुछ देर के लिए डर का माहौल बन गया और वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि, तुरंत मदद बुलाई गई और लिफ्ट के दरवाजे तोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह घटना सहकारी आवास समिति भवनों के लिए स्व-पुनर्विकास मार्गदर्शन शिविर के कार्यक्रम से पहले हुई। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। हालाँकि, कार्यक्रम के बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई। इससे कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और भवन के तकनीकी रखरखाव पर सवाल उठने लगे हैं। प्रवीण दरेकर ने कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के दौरान और अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत भी बताई। स्वेता/संतोष झा- २१ जुलाई/२०२५/ईएमएस