22-Jul-2025
...


- शाहरुख खान के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे मुंबई (ईएमएस)। डांसिंग सेंसेशन और उभरते अभिनेता राघव जुयाल अब अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। वह जल्द ही शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘किंग’ में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर में राघव जुयाल, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे का किरदार निभाते नजर आएगें। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जैकी श्रॉफ फिल्म में एक शक्तिशाली खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और राघव उनके बेटे के रूप में दर्शकों को चौंकाएंगे। सूत्रों के अनुसार, फिल्म का अधिकांश भाग शूट हो चुका है, जबकि बचे हुए कुछ सीन की शूटिंग अक्टूबर में की जाएगी। वहीं, कुछ विशेष हिस्से अगले साल फिल्माए जाने की योजना है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से पहले ही दर्शकों का भरोसा जीत चुके हैं। फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। हालांकि, दोनों पहले आर्यन खान के निर्देशन में एक विज्ञापन में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब बाप-बेटी की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म में स्टारकास्ट बेहद दमदार है। शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और राघव जुयाल के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर और अभय वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि अभिषेक बच्चन फिल्म में एक और खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी पुष्टि खुद अमिताभ बच्चन ने हाल ही में की थी। राघव जुयाल को उनके जबरदस्त डांस स्टाइल के लिए ‘स्लो मोशन किंग’ कहा जाता है। अभिनय की बात करें तो 2024 में आई फिल्म ‘किल’ में उनके प्रदर्शन को सराहा गया था। इसके अलावा वह ‘युध्रा’ जैसी एक्शन फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। अब ‘किंग’ जैसी बड़े स्तर की फिल्म में उनका शामिल होना उनके करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है। डेविड/ईएमएस 22 जुलाई 2025