22-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री की हालिया मुलाकात ने पुराने दौर के सिनेमा प्रेमियों के दिलों को छू लिया। दोनों कलाकार एक इवेंट में साथ नजर आए, जहां उन्होंने कैमरों के सामने हाथ पकड़कर पोज दिए और जैकी ने मीनाक्षी के हाथ पर स्नेह से किस किया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियों से इस भावुक पल का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस जोड़ी को वर्षों बाद एक साथ देखकर भावुक हो गए हैं। जैकी और मीनाक्षी की जोड़ी ने 1983 में आई सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ से खूब लोकप्रियता पाई थी। यही फिल्म जैकी के करियर की शुरुआत थी और मीनाक्षी उनकी पहली हीरोइन बनी थीं। इस फिल्म की कहानी, संगीत और अभिनय ने इसे क्लासिक का दर्जा दिलाया। दशकों बाद इन दोनों कलाकारों का यूं मिलना, 80 के दशक के उस स्वर्णिम दौर की याद दिला गया, जब सिनेमा भावनाओं और संगीत का संगम हुआ करता था। इस इवेंट में जहां जैकी पुराने पलों को याद करते दिखे, वहीं उनके काम की बात करें तो वे एक बार फिर चर्चा में हैं। जल्द ही वह वेब सीरीज ‘हंटर 2 - टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में नजर आने वाले हैं। सीरीज में उनके साथ सुनील शेट्टी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया, जब जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ अचानक कार्यक्रम में पहुंचे और अपने पिता को चौंका दिया। यह पल भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। ‘हंटर 2’ में जैकी एक शांत स्वभाव के सेल्समैन की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके जीवन में एक बड़ा ट्विस्ट आता है। इस सीरीज का निर्देशन प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने किया है। इसमें अनुषा दांडेकर और बरा बिष्ट भी नजर आएंगे। यह सीरीज 24 जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी, जिसे लेकर दर्शकों में उत्साह साफ नजर आ रहा है।