मुंबई (ईएमएस)। फिल्म द गर्लफ्रेंड के पहले गाने ‘नाधिवे’ में अभिनेता धीक्षित शेट्टी की परफॉर्मेंस को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस गाने में उनके दमदार डांस मूव्स और भावनात्मक अभिव्यक्ति ने सभी का दिल जीत लिया है। गाने की रिलीज के बाद धीक्षित ने इंस्टाग्राम पर भावुक नोट शेयर करते हुए अपने पूरे टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सेट से कुछ यादगार तस्वीरें और बिहाइंड-द-सीन वीडियोज साझा करते हुए लिखा कि यह उनके लिए एक बेहद खास अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि इतने भव्य सेट पर पहली बार डांस करना एक यादगार रोलर-कोस्टर राइड की तरह था। धीक्षित ने निर्देशक राहुल रविंद्रन के विजन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कुछ नया सोचने की कोशिश की और कलाकारों पर विश्वास जताया। इसके लिए वह उनके बेहद आभारी हैं। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं विद्या कोप्पिनीदी, धीरज मोगिलिनेनी और गीता आर्ट्स का भी धन्यवाद दिया, जिनका उन्हें पूरा सहयोग मिला। कोरियोग्राफर विश्व किरण नंबी और उनकी टीम श्रीजनी राव और तेजस गौड़ा को धन्यवाद देते हुए धीक्षित ने कहा कि उन्होंने कठिन डांस स्टेप्स को भी बेहद सहज बना दिया। अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना के लिए धीक्षित के शब्द बेहद खास रहे। उन्होंने लिखा कि रश्मिका ने न केवल उन पर भरोसा जताया, बल्कि कठिन मूव्स को भी बेहद खूबसूरती से निभाया। उन्होंने रश्मिका को सच्ची प्रेरणा और एक स्टार बताया। इसके साथ ही उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट गायत्री शेट्टी का भी आभार जताया, जिन्होंने शूटिंग के दौरान उनकी और रश्मिका की चोटों व थकान का ध्यान रखा। धीक्षित ने बताया कि गाना ‘नाधिवे’ अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका है और दर्शकों के प्यार के लिए वह बेहद आभारी हैं। फिल्म द गर्लफ्रेंड का लेखन और निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है, संगीत हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है और सिनेमाटोग्राफी कृष्णन वसंत की है। गाने की सफलता ने इस फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। डेविड/ईएमएस 22 जुलाई 2025