रायपुर(ईएमएस)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। सांसद पांडे ने कहा कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जबकि ईडी की कार्रवाई भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल और उनके बेटे ने समाज सेवा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के खजाने को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो पैसा छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण पर खर्च होना था, वह 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई के रूप में निजी जेबों में गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस कथित घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व अफसर अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर और 22 निलंबित आबकारी अधिकारी भी शामिल हैं।संतोष पांडे ने कहा कि ईडी की जांच में इन सभी की भूमिका सामने आई है और जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया अस्मिता के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगा है, और जोड़ते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की संस्कृति कभी भी भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 जुलाई 2025