रायपुर(ईएमएस)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है। पार्टी ने इसे ईडी की कार्रवाई के खिलाफ लोकतांत्रिक विरोध बताया है। वहीं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद का समर्थन करने से स्पष्ट इनकार कर दिया है। दिल्ली से लौटते वक्त रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “ईडी अब भारतीय जनता पार्टी की शाखा के रूप में काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी ईडी के कामकाज पर करारा तमाचा है। विपक्षी दलों को निशाना बनाया जा रहा है और ईडी का दुरुपयोग करके विपक्ष की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इस बीच चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने वीडियो बयान जारी कर कांग्रेस के आह्वान से दूरी बना ली। उन्होंने कहा, “देश की आर्थिक व्यवस्था इस समय विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। ऐसे समय में किसी भी तरह की आर्थिक नाकेबंदी या बंद से व्यवधान उत्पन्न होता है, जिससे व्यापारियों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ता है। चेंबर किसी भी तरह के आर्थिक बंद का समर्थन नहीं करता। भूपेश बघेल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मीटिंग में उपराष्ट्रपति बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे थे। अगर उन्होंने इस्तीफा दिया है, तो इसके पीछे स्वास्थ्य नहीं, कोई गंभीर कारण हो सकता है। यह किसी बड़े राजनीतिक तूफान का संकेत हो सकता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 जुलाई 2025