गुना (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस जिलेभर में नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। एक ओर जहां आमजन को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में मृगवास थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीती शाम थाना मृगवास की टीम ने सानई के झिरी तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान राजस्थान की ओर से आ रही एक होंडा एक्सब्लेड बाइक पर सवार दो तस्करों को रोका, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम ईश्वर पुत्र रामरतन मीना निवासी ग्राम पीपल्या, थाना धरनावदा और मनोज पुत्र तुलसीराम मीना निवासी ग्राम खुर्दोन, थाना धरनावदा बताए। पुलिस को दोनों पर शक होने के कारण विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 20.83 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत दो लाख रुपये है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है, को भी जब्त किया गया। इस तरह कुल तीन लाख रुपये का माल जप्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मृगवास थाना में अपराध क्रमांक 109/25 के तहत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी स्मैक कहां से लाए थे और इसका किन-किन स्थानों पर वितरण होना था। पुलिस तस्करी के अन्य स्रोतों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, सानई चौकी प्रभारी नीरज लोधी, बांसाहेड़ा चौकी प्रभारी सउनि जगदीश जाटव, सउनि राजेश कुमार भिलाला, आरक्षक सोहन अनारे, नीरज धाकड़, रवि चौहान, राहुल बघेल, विकास तथा साइबर सेल आरक्षक कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)