क्षेत्रीय
22-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। रोटरी क्लब ने हैप्पी प्रोजेक्ट के तहत दिव्यांग बच्चों के बीच गत दिवस खुशी बांटी। इस दौरान रोटरी सदस्य विनीत पाटौदी ने अपने पुत्र के जन्मदिवस पर छात्रावास में वाशिंग मशीन प्रदान की। चंदनगांव सीडब्लूएसएन छात्रावास में यह आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है आज रोटरी क्लब के माध्यम से हमारा पाटोदी परिवार इन दिव्यांग बच्चो के लिए उनकी आवश्यकता की वस्तु वाशिंग मशीन देने का सुअवसर मिला है आगे भी आवश्यकता की वस्तु जरूरत पडऩे पर हम प्रदान करेगे। इस दौरान उनका परिवार तथा क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। हॉस्टल के दिव्यांग बच्चों और स्टाफ को मिष्ठान सामग्री का वितरण भी किया गया। ईएमएस/ मोहने/ 22 जुलाई 2025