क्षेत्रीय
22-Jul-2025
...


झाड़ियो में तिरपाल से छिपा कर रखी थी शराब, क्राइम ब्रांच ने दबोचा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम इन दिनो नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने एक तस्कर को दबोचते हुए उसके कब्जे से 66 लीटर शराब और दो पहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 84 हजार से अधिक कीमत का माल जप्त किया है। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अशोक मरावी ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली की एमपी नगर में स्थित यस बैंक के सामने एक संदिग्ध युवक झाडियों के पास काले रंग का दो पहिया वाहन लेकर खड़ा है। युवक ने झाडियों में काली पन्नी से ढककर शराब की पेटियाँ रखी हुई है। और अपने दो पहिया वाहन से शराब की एक-एक, दो-दो पेटी लेकर कहीं जाने की तैयारी में है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर युवक को उस समय दबोच लिया जब वह अपने वाहन पर शराब की एक पेटी रखकर उसे डिलवेर करने के लिये निकल रहा था। पूछताछ में उसकी पहचान हिमाँशू सेन उर्फ छोटा लिल्ली पिता शशाँक कुमार सेन (21) निवासी पंचशील नगर थाना टीटी नगर के रुप में हुई। आरोपी ने बताया की स्कूटर उसके दोस्त सत्यम पांडेय और उस पर रखी शराब की पेटी उसकी खुद की है। टीम ने जब पास की झाडियों में तलाशी ली तब वहॉ काली पन्नी के नीचे छिपाकर रखी शराब की पाँच पेटियों सहित 8 पेटी रखी मिली। आरोपी हिमाँशू के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला कायम कर उसके कब्जे से बरामद बोतलो में भरी 66 लीटर अंग्रेजी शराब सहित स्कूटर जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियो ने बताया की पकड़ाया गया आरोपी ठेकेदारी का काम करता है, और वह आदतन शराब तस्कर है, इससे पहले भी आरोपी अन्य थानो में शराब तस्करी के मामलो में पकड़ जा चुका है। पुलिस आरोपी से उसके नेटवर्क के संबध में पुछताछ कर रही हैं । जुनेद / 22 जुलाई