क्षेत्रीय
22-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल ने गांजा तस्करी के आरोप में मॉ-बेटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 86 हजार रुपये का 4 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। आरोपी मॉ-बेटा दूसरे शहर से सस्ते दामो में गांजा लाकर भोपाल में फुटकर खपाते थे। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना पर टीम द्वारा कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्जी मंडी शेड में प्लास्टिक का थैला लेकर बैठे एक युवक और महिला को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया था। खबर थी की उनके पास नशीला पर्दाथ है, जिसे बेचने के लिये वह किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। पकडाये आरोपियो में महिला की पहचान ज्योति कुचबंदिया पति विनोद कुचबंदिया (40) उसके साथ मौजूद युवक की पहचान महिला ज्योतब के बेटे पंकज कुचबंदिया पिता विनोद कुचबंदिया (19) दोनो निवासी, ग्राम गिरबर सजली थाना सनोदा जिला सागर हाल पता पावर हाउस के पास झुग्गी बस्त,सूखी सेवनिया के रुप में हुई। तलाशी लेने पर दोनो के पास एक-एक बंडल रखा मिला, चैकर करने पर उसके 4. किलो से अधिक गांजा रखा मिला। गांजा जप्त करते हुए पुलिस ने आरोपी मॉ-बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। मॉ-बेटे ने बताया की वह दोनो मेहनत-मजदूरी का काम करते है, और मजदूरी की आड़ में ही कम कीमत में गांजा लाकर उसे महगें दामो में फुटकर में बेचते थे। पुलिस दोनो से आगे की पूछताछ कर रही है। वहीं अफसरो ने स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चो सहित सभी अभिभावक, परिवार, मोहल्ला सोसाइटी के लोगो से अपील की है कि वह स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को नशे की लत से बचाने की भी शिक्षा दें। जुनेद / 22 जुलाई