रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप की मौत हो गई। हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवा रायपुर में सत्य साईं अस्पताल के पास सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निखिल कश्यप अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट बाइक के परखच्चे उड़ गए और निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना से कश्यप परिवार और राजनीतिक-सामाजिक हलकों में शोक की लहर है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)23 जुलाई 2025