राज्य
04-Aug-2025
...


:: शिव भक्ति के रंग में रंगा इंदौर : आस्था, वैभव और उल्लास का संगम :: इंदौर (ईएमएस)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को इंदौर नगरी भक्ति के अलौकिक रंग में रंग गई। जहाँ मंदिरों में भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहा था, वहीं सड़कें आस्था के भव्य उत्सव में डूब गईं। कहीं स्वर्ण महल में विराजे सोमनाथ तो कहीं भूतेश्वर महादेव की मनोहारी शाही सवारी और बम-बम भोले के जयघोष ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर से लेकर पंचकुइया मोक्ष धाम तक, हर तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इन दृश्यों ने एक ही दिन में आस्था, वैभव और उल्लास का अद्भुत संगम रच दिया, जिसने भक्तों के हृदय को श्रद्धा से भर दिया। :: नवलखा में सोने के महल में विराजे सोमनाथ :: नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर में कोलकाता से आए 21 कलाकारों द्वारा निर्मित स्वर्ण महल में विराजित भगवान सोमनाथ की मनोहारी झांकी के दर्शन के लिए देर रात तक भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल ने बताया कि यह झांकी गुजरात के सोमनाथ मंदिर की प्रतिकृति है। संध्या आरती में विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। :: पश्चिम क्षेत्र में भूतेश्वर महादेव की शाही सवारी :: पंचकुइया मोक्ष धाम स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी ने समूचे पश्चिम क्षेत्र को भगवान शिव की भक्ति से सराबोर कर दिया। दूल्हे के रूप में सजे भूतेश्वर महादेव जब 5 क्विंटल फूलों से सजे रथ में सवार होकर निकले, तो सैकड़ों श्रद्धालु भूत-पिशाच के स्वरूप में साथ चले। करीब 10 किमी लंबे यात्रा मार्ग पर 200 से अधिक स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा की गई। सबसे खास बात यह रही कि पूरी यात्रा के दौरान एक दर्जन कार्यकर्ता सफाई व्यवस्था में भी जुटे रहे। इस रथ को हजारों श्रद्धालुओं ने हाथों से खींचा। यात्रा में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल हुए। :: धरावरा धाम से निकली मंशापूर्ण महादेव की राजसी सवारी :: धार रोड स्थित धरावरा धाम आश्रम पर श्रावण के अंतिम सोमवार को मंशापूर्ण महादेव की राजसी सवारी धूमधाम से निकाली गई। आसपास के 20 गांवों के भक्तों ने मिलकर इसकी तैयारियां की थी। सैकड़ों श्रद्धालु विभिन्न देवी-देवताओं के स्वरूप में शामिल हुए। यहां श्रावण मास के उपलक्ष्य में अयोध्या की टीम द्वारा 10 अगस्त तक अखंड रामायण पाठ का संगीतमय आयोजन भी चल रहा है। :: अन्य मंदिरों में भी विशेष आयोजन :: लादूनाथ आश्रम : माली मोहल्ला स्थित लादूनाथ आश्रम पर नीलकंठेश्वर महादेव का मनोहारी हरियाली से श्रृंगार किया गया। रात में भजन संध्या में मालवी, निमाड़ी और मारवाड़ी गीतों की प्रस्तुति दी गई। विद्याधाम : विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पर सावन के अंतिम सोमवार को भोलेनाथ का सांवरिया सेठ के रूप में श्रृंगार किया गया। देश की समृद्धि के लिए 21 विद्वान आचार्यों ने विशेष अनुष्ठान किया। हंसदास मठ : पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर 51 विद्वानों द्वारा अभिषेक किया गया। संध्या को हंसेश्वर महादेव का भांग और फूलों से अर्धनारीश्वर के रूप में श्रृंगार किया गया। गीता भवन : यहां श्रावण के उपलक्ष्य में रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। गीता भवन में वृंदावन के स्वामी विश्वात्मानंद महाराज के प्रवचन 30 अगस्त तक जारी रहेंगे। प्रकाश/4 अगस्त 2025