25-Jul-2025


आवास हेतु भूखंड स्वतत्रंता सेनानियों के पीड़ियों का है हक, हरसंभव प्रयास करेगा प्रशासनः डीएम 100 वर्ग मीटर भूमि आंवटन लिए डीएम ने मेयर देहरादून को विगत सप्ताह ही दूरभाष पर भी किया व्यक्तिगत अनुरोध देहरादून (ईएमएस)। विगत सप्ताह जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनकी विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए मौके पर ही कई महत्वपूर्ण मांगों को पूर्ण किया तथा अन्य मागों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों से पत्राचार करने आवश्वासन दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने डीएम से मांग की सरकार द्वारा जारी शासनादेश जिसमें नगर निगम अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को 100 वर्ग मीटर भूमि आंवटन के सम्बन्ध में है, जिसके अन्तर्गत लगभग 17 लाभार्थियों को भूमि आवंटित कर दी गई है शेष उत्तराधिकारियों को भू-खण्ड आवंटन का अनुरोध किया किया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्समय ही मेयर नगर निगम से दूरभाष पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत भूखण्ड आवंटित करने का व्यक्तिगत अनुरोध किया था। जिलाधिकारी ने नगर निगम को अनुरोध पत्र भी प्रेषित किया है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/25 जुलाई 2025