26-Jul-2025


रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश में नशाखोरी और ड्रग्स की बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में नशीली वस्तुओं की खुलेआम बिक्री हो रही है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नशे के सौदागरों को खुली छूट देकर शांत प्रदेश को “उड़ता छत्तीसगढ़” बनाने पर आमादा है। ठाकुर ने कहा कि राजधानी के सिविल लाइन्स जैसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्रों में गांजा बिक रहा है और वीआईपी रोड पर ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हैं। हाल ही में एक निजी होटल में युवती के ड्रग्स सेवन का वीडियो वायरल होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह वीडियो बताता है कि ड्रग्स राजधानी के आलीशान होटलों तक पहुंच चुके हैं। धनंजय सिंह ठाकुर ने दावा किया कि रायपुर में पुलिस थानों के बगल में चिट्ठा, टैबलेट, कोडीन युक्त सिरप, और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री बेरोकटोक हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राजधानी में ही यह हाल है तो ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी? कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में जो ड्रग्स पहुंच रहे हैं, वे अडानी के मुद्रा पोर्ट से होकर आ रहे हैं और भाजपा शासित राज्यों—ओडिशा, मध्यप्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र—के रास्ते प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांव-गांव में अवैध शराब और गांजा की बिक्री हो रही है, और इसमें सत्ता के संरक्षण की भूमिका नज़र आती है।धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हत्या, बलात्कार, लूट, गोलीबारी और चाकूबाजी जैसी घटनाएं रोज़मर्रा का हिस्सा बनती जा रही हैं और इसके मूल में बढ़ती नशाखोरी है। उन्होंने कहा कि न तो अपराध थम रहे हैं, न नशे पर लगाम लग रही है। सरकार युवाओं को नशे में धकेलकर उन्हें विकास के रास्ते से भटका रही है। प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को नशे की गिरफ्त में डालकर “मोदी की गारंटी” से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ड्रग्स तस्करी और नशाखोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाना चाहिए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)26 जुलाई 2025