इंदौर (ईएमएस)। कार्य में घोर लापरवाही, संपत्ति करदाताओं से अभद्र व्यवहार और अनुशासनहीनता के आरोप में इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने झोन क्रमांक 17, वार्ड 19 में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक राहुल कुलकर्णी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कुलकर्णी को ट्रेचिंग ग्राउंड से संबद्ध (अटैच) किया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलकर्णी पर राजस्व वसूली के कार्य में रुचि न लेने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने और स्वेच्छा से कार्य करने का आरोप था। यह कार्रवाई तब की गई जब आयुक्त को राहुल कुलकर्णी द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार और उनकी कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायतें मिलीं। आयुक्त वर्मा का यह निर्णय स्पष्ट संदेश देता है कि निगम में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर जब बात जनता से जुड़े मामलों की हो। प्रकाश/25 जुलाई 2025