राज्य
26-Jul-2025
...


सुकमा(ईएमएस)। बस्तर के दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाकों में अब विकास की बयार तेजी से बह रही है। भारी सुरक्षा चुनौतियों और नक्सली जोखिमों के बीच सीमा सड़क संगठन (BRO) ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। सुकमा जिले में कुख्यात नक्सली हिड़मा के गांव पुवर्ती को जोड़ने वाली सिलगेर-पुवर्ती सड़क पर BRO ने बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है। यह बेली ब्रिज न सिर्फ पुवर्ती, बल्कि तिम्मापुरम, टेकलगुड़ा, गोल्लाकोंडा, तुमलपाड़ और जब्बागट्टा जैसे कई गांवों को जोड़ता है। इससे अब करीब 5000 से अधिक की आबादी को बारिश के दिनों में होने वाली आवागमन की परेशानी से निजात मिलेगी। ग्रामीण अब बिना किसी जोखिम के सड़क मार्ग से सीधे जिला मुख्यालय तक पहुंच सकेंगे। बरसों से बारिश के मौसम में संपर्क टूट जाने से जूझ रहे इन गांवों के लिए यह ब्रिज किसी जीवनरेखा से कम नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों में BRO की इस पहल को लेकर खासा उत्साह और आभार देखा जा रहा है। सड़क विकास परियोजना यहीं नहीं रुकी है। केंद्र सरकार ने सिलगेर-पुवर्ती सड़क के विस्तारीकरण के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में 66 करोड़ 74 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें एलमागुड़ा से पुवर्ती तक की 51.25 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर अकेले लगभग 53 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कुल 64 किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना से इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)26 जुलाई 2025