-नर्मदा वॉर्निंग लेवल के ऊपर बह रही, महाकाल लोक प्रवेश द्वार के सामने भरा नाले का पानी बरगी-तवा, सतपुड़ा डैम के गेट खोले गए भोपाल (ईएमएस) । साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात), ट्रफ और डिप्रेशन की वजह से मप्र में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। भोपाल में रात से ही रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश जारी है। इंदौर में दोपहर 12 बजे से पानी गिर रहा है, जिससे सडक़ों पर दो फीट तक पानी भर गया है। उज्जैन में तेज बारिश से नाला उफान पर आ गया। नाले का पानी महाकाल लोक के प्रवेश द्वारा के पास जमा हो गया है। नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट 10-10 फीट तक खोले गए हैं। वहीं, बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 गेट 8-8 फीट तक खोले गए हैं। बरगी और बारना डैम के भी गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। मंडला में सुबह 9 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल को पार कर 437.2 मीटर पहुंच गया, जिससे माहिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया है। बालाघाट में कोटेश्वर धाम के गर्भगृह में पानी घुस गया। सिंगरौली में आज स्कूलों की छुट्टी है। इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर में इतना पानी गिरा कि जलभराव के हालात बन गए। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में पानी भर गया। हजीरा इलाके में पुरानी इमारत ढह गई। सीहोर के आष्टा में रात 2 बजे से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते पार्वती, दूधी, पपनास, नदिया का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शहर के पुराना बस स्टैंड बुधवारा में करीब 20 दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है। डिंडौरी में पिछले 24 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने शहपुरा तहसील के 10 स्कूलों को छुट्टी के आदेश दे दिए हैं। बांध लबालब, कईयों के गेट खोले गए बारिश से अधिकांश बांध लबालब हो गए हैं। इस कारण कईयों के गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। उमरिया में शनिवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। रायसेन जिले में बारना बांध के 6 गेट खोले गए हैं। बांध से 22,800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढऩे की संभावना है। बरेली में निचली बस्तियों को अलर्ट कर दिया गया है। शिवपुरी में शुक्रवार रात हुई बारिश के चलते आज शनिवार सुबह 8 बजे अटल सागर बांध मडीखेड़ा के 6 गेटों को खोल दिया गया है। यहां से बिजली उत्पादन 1609 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। छतरपुर जिले में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के 2 गेट और खोल दिए गए हैं। अब 5 गेट से 300 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में डैम के नीचे धसान नदी का जलस्तर 6 से 9 फीट तक बढ़ सकता है। बैतूल जिले के सारणी में 24 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश हो गई, जिसके बाद सतपुड़ा डैम के 7 गेट 6-6 फीट की ऊंचाई तक खोले। कुछ देर बाद इन्हें 3 फीट तक बढ़ा दिया गया। अब सभी गेटों को 8 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बालाघाट के कोटेश्वर धाम के गर्भगृह में घुसा पानी बालाघाट में लांजी के प्रसिद्ध भगवान कोटेश्वर के गर्भगृह में पानी प्रवेश कर गया। शनिवार सुबह से हो रही बारिश के कारण मंदिर जाने वाले मार्ग पर पडऩे वाले काशीनाला पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके बावजूद लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के गेट को बंद कर दिया गया है। बालाघाट के लांजी में 24 घंटे में साढ़े चार इंच बारिश हुई है। इससे कटंगनाला के पुल पर से पानी बह रहा है। बहेला में छोटी बाघ नदी का पानी गांवों की ओर बढ़ रहा है। ग्वालियर के डबरा में बाढ़ के हालात ग्वालियर के डबरा में रामगढ़ नाला उफान पर आ गया, जिससे नंदू का डेरा इलाके में पानी भर गया है। यहां बाढ़ के हालात हैं। थाना प्रभारी यशवंत गोयल और एनडीआरएफ की टीम लोगों के घर खाली करवाए। मंडला 24 घंटों के दौरान औसतन 1.12 इंच बारिश हुई। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सुबह 9 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल को पार कर 437.2 मीटर पहुंच गया, जिससे माहिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया है। नरसिंहपुर में अधूरे ब्रिज से ग्रामीण परेशान नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में इमलिया और जैथारी गांवों के बीच शक्कर नदी पर बनने वाला पुल ग्रामीणों के लिए राहत की बजाय मुसीबत बन गया है। लगभग 6 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से बन रहा यह 186 मीटर लंबा ब्रिज वर्ष 2018 से 2020 के बीच बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन अब तक यहां अधूरा पड़ा है। बारिश में लोगों को उफनती नदी पार करना पड़ रहा है।