राज्य
26-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई के बाद सियासी पारा लगातार चढ़ा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को रायपुर पहुंचे और सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पायलट ने कहा, चैतन्य बघेल ने पूरी मजबूती से कहा है कि चाहे जो भी हो, कांग्रेस एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी। हम पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कवासी लखमा की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके लिए उन्होंने जेल प्रशासन को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की रणनीति बताया। उन्होंने कहा, “एजेंसियों के जरिए कांग्रेस के नेताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि यदि आप आवाज उठाएंगे, तो आपको भी निशाना बनाया जाएगा। ये कार्रवाई विपक्ष की आवाज को दबाने और छवि धूमिल करने के इरादे से की जा रही है। पायलट ने आगे कहा, “यह स्पष्ट है कि बीजेपी जनता के मुद्दों से भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है। मगर कांग्रेस हर एक कार्यकर्ता और नेता के साथ खड़ी है। हम सब मिलकर लड़ेंगे और डरने वाले नहीं हैं। सेंट्रल जेल से निकलने के बाद सचिन पायलट कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों से संगठनात्मक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में सह-प्रभारी विजय जांगिड़, जरीता लैतफलांग, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और शिव डहरिया उपस्थित रहे। हालांकि इस अहम बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। सूत्रों के अनुसार, दीपक बैज बस्तर दौरे पर हैं और उन्हें पायलट के दौरे की जानकारी देर से मिली, जिसके चलते वे शामिल नहीं हो सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)26 जुलाई 2025