राज्य
26-Jul-2025
...


गरियाबंद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा के नुआपड़ा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद सीमा से सटे बोडेन थाना क्षेत्र के काटफाड़ और छातापानी के घने जंगलों में डीवीएफ (Distinguished Voluntary Force) नुआपड़ा और सीआरपीएफ की डी/19 बटालियन (गर्जनपानी सीओबी) ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद किया है। अभियान की पुष्टि नुआपड़ा के पुलिस अधीक्षक जी.आर. राघवेंद्र ने की है। विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस सघन सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने इलाके में एरिया डॉमिनेशन के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद कीं। जब्त सामग्री में एक देशी बंदूक, 24 राउंड कारतूस, 10 जिलेटिन स्टिक, 3 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और लगभग 50 ग्राम गन पाउडर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सुरक्षाबलों को मौके से दो सोलर प्लेट, वॉकी-टॉकी चार्जर, मोबाइल चार्जर, हेयर ट्रिमर, वायर कटर, इलेक्ट्रिक टेस्टर, छह वोल्ट बैटरी, वोल्ट मीटर, दो बंडल इलेक्ट्रिक वायर, एक इन्वर्टर चार्जर बॉक्स, छह पेंसिल बैटरियां, इंसुलेशन टेप, ब्लूटूथ हेडफोन, एक गुलेल, प्लास्टिक की रस्सी, वेजिटेबल स्लाइसर, जूते-चप्पल और दो पॉलीथिन शीट्स बरामद हुईं। डंप से बरामद अन्य सामग्रियों में राशन, बर्तन, दवाइयां, महिलाओं के कॉस्मेटिक आइटम और अंडरगारमेंट्स शामिल हैं, जो संकेत देते हैं कि यह सामग्री वामपंथी उग्रवादियों (LWE) के आगामी इस्तेमाल के लिए जुटाई गई थी। सूत्रों के अनुसार, जिस क्षेत्र से यह डंप मिला है वह छत्तीसगढ़ सीमा से महज 10-15 किलोमीटर दूर स्थित है और अतीत में खूंखार नक्सली चलपति का सक्रिय इलाका माना जाता रहा है। पहाड़ी और दुर्गम इलाके का लाभ उठाकर यह क्षेत्र वर्षों से नक्सलियों का सुरक्षित आश्रय रहा है। हालांकि, अब सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी और लगातार चल रहे ऑपरेशनों के चलते नक्सलियों के गुप्त ठिकाने एक-एक कर उजागर हो रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)26 जुलाई 2025