राष्ट्रीय
26-Jul-2025


मंडी(ईएमएस)। जिले के सराज के थुनाग में बागवानी और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का घेराव किया गया। इस दौरान उनका काफिला रोकने और फिर गाड़ी पर काले झंडे और जूता फेंका गया। इउस पर अब कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की प्रतिक्रिया आई है थुनाग से वापिस लौटते वक्त गोहर के बासा स्थित विश्राम गृह में उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अपना पक्ष रखा और इस सारे प्रकरण को भाजपा की सोची समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि थुनाग बाजार के कुछ दुकानदार नहीं चाहते कि राजकीय औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय यहां से शिफ्ट हो, जबकि इसमें पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और उनके परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पहले भी यहां आपदा आ चुकी है। पूर्व सरकार ने यहां हॉस्टल बनाने के लिए कोई काम नहीं किया, बच्चों को रहने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। अब इस कॉलेज को गोहर उपमंडल के गुडाहरी में शिफ्ट करने की योजना है और जल्द ही सरकार के आदेशों पर इसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।जगत सिंह नेगी ने बताया कि उनके सराज दौरे के दौरान थुनाग को छोड़कर और कहीं पर भी कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावितों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान भी किया। गौरतलब है कि सराज घाटी के थुनाग में 20 जून और 1 जुलाई को फ्लेश फ्लड आ गया था। इस दौरान बागवानी कॉलेज के बच्चे भी फंस गए थे और बाद में उन्हें निकाला था। यहां पर सड़कों और घाटी को काफी नुकसान हुआ है और इस वजह से सरकार यहां से कॉलेज को शिफ्ट करना चाहती है, जबकि लोग विरोध कर रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/26जुलाई2025