राष्ट्रीय
26-Jul-2025


जयपुर,(ईएमएस)। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर शनिवार को एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें लिखा था कि एक से दो घंटे के भीतर मुख्यमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। इस सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं। एयरपोर्ट पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और सिविल डिफेंस की टीमें पहुंचीं और सघन तलाशी अभियान शुरू किया। डेढ़ घंटे तक चली सर्चिंग के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसी तरह मुख्यमंत्री कार्यालय में भी एंटी-बम स्क्वॉड और पुलिस की टीम ने जांच की। सचिवालय में अतिरिक्त सुरक्षा धमकी मिलने के बाद सचिवालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। शनिवार को अवकाश होने के कारण वहां सामान्य दिनों की तुलना में कम लोग मौजूद थे। सुरक्षा कारणों से वहां मौजूद चुनिंदा अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बाहर भेज दिया गया। जांच जारी पुलिस ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के लिए एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हिदायत/ईएमएस 26जुलाई25