राज्य
26-Jul-2025
...


- पासपोर्ट कार्यालयों को प्राथमिकता पर पासपोर्ट जारी करने के निर्देश दिए भोपाल (ईएमएस)। हज 2026 पर जाने के इच्छुक यात्री एक बार अपना पासपोर्ट चेक कर लें। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज नियमों को लेकर सूचना जारी की है कि सिर्फ उन लोगों के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिनके पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक या उसके बाद तक वैध हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। राज्य हज समिति के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार हज-2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने हज यात्रियों के पासपोर्ट प्राथमिकता से जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिन इच्छुक हज यात्रियों के पास वर्तमान में वैध पासपोर्ट नहीं है या जिनके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 से पहले समाप्त हो रही है, उन्हें नया पासपोर्ट बनवाना होगा। हज आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से पहले सभी पासपोर्ट कार्यालयों को प्राथमिकता पर पासपोर्ट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा ऐसे सभी आवेदक जो हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मप्र राज्य हज समिति कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है। विनोद / 26 जुलाई 25