पहले राजस्थान का झालावाड़ अब यूपी का हापुड़ नई दिल्ली,(ईएमएस)। राजस्थान में शनिवार को स्कूल की छत गिरने की घटना पर दिल्ली सरकार व भाजपा को घेरने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को भी अपना हमला जारी रखा। इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर सीधा निशाना साधा है। आप नेता सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कि अब यूपी के हापुड़ में भी सरकारी स्कूल की छत गिर गई। बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे, छत सीधे उनके ऊपर गिर गई। पहले राजस्थान का झालावाड़, अब हापुड़—हर जगह से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतें मासूम ज़िंदगियों को निगल रही हैं। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, भाजपा को अपने पांच सितारा दफ्तर बनवाने का पूरा शौक है, लेकिन स्कूलों को खंडहर बनाए रखना इनकी राजनीति है। सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, भाजपा वालों को क्या फर्क पड़ता है। इनके दफ़्तर तो हर जिले में पांच सितारा होटलों की तरह बन चुके हैं। अगर सरकारी स्कूल इनकी प्राथमिकता होते, तो शायद ये दर्दनाक हादसे टाले जा सकते थे। संजय सिंह की पोस्ट को किया रीपोस्ट सिसोदिया ने यह बयान आप सांसद संजय सिंह की एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए दिया। संजय सिंह ने लिखा था कि हापुड़ जिले के भमेंडा गांव में सरकारी स्कूल की छत का लेंटर गिर गया, जिससे कक्षा में पढ़ रहे मासूम बच्चे मलबे की चपेट में आ गए। उन्होंने इस घटना को सरकार की “लापरवाही और भ्रष्टाचार” का परिणाम बताया। हिदायत/ईएमएस 27जुलाई25