कई नामों से छिपाता रहा पहचान,मैनपुरी पुलिस पर किया था हमला,पंजाब जेल में तीन साल तक बंद रहा आरोपी पत्नी की हत्या,एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को छुड़ाने के लिए मैनपुरी पुलिस पर हमला,पंजाब में ड्रग्स की तस्करी के मामले है दर्ज फिरोजाबाद(ईएमएस) पुलिस को 15 वर्षों से चकमा दे रहा 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आगरा निवासी सौरभ उर्फ भानू उर्फ गोविंद उर्फ जैन साहब के रूप में हुई है, जो पत्नी की हत्या के मामले में जेल ले जाते समय थाना रसूलपुर क्षेत्र से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद के अनुसार, सौरभ पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा रेंज द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी लंबे समय से लगातार नाम और पहचान बदल-बदलकर पुलिस से बचता रहा। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे घेर लिया, जिसमें वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार इनामी बदमाश एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी गुड्डू को छुड़ाने के लिए मैनपुरी पुलिस पर भी हमला कर चुका है इसके अलावा मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में पंजाब जेल में बंद रहा चुका है।