मैनचेस्टर (ईएमएस)। क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है जब खिलाड़ी सिर्फ खेल नहीं, बल्कि निजी भावनाओं से भी जुड़ जाते हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट इस वक्त कुछ इसी वजह से चर्चा में हैं। बेन का बल्ला तब और ज्यादा रन उगलता है जब उनकी गर्लफ्रेंड पैगी ओगबॉर्न स्टेडियम में मौजूद होती हैं। मैनचेस्टर में खेले गए हालिया टेस्ट मैच में जब पैगी स्टैंड्स में नजर आईं, तो डकेट ने भारत के खिलाफ 100 गेंदों में 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह पहला मौका नहीं था जब उनका प्रदर्शन पैगी की मौजूदगी में निखरा हो, इससे पहले लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में भी जब पैगी वहां थीं, डकेट ने शानदार शतक ठोका था और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जब ऐजबेस्टन और लॉर्ड्स में पैगी मौजूद नहीं थीं, तो डकेट का बल्ला खामोश रहा और वे दोनों टेस्ट में फ्लॉप रहे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पैगी मैदान में उनके लिए किसी लकी चार्म से कम नहीं हैं। इस सीरीज में अब तक डकेट ने 4 मैच की 7 पारियों में कुल 365 रन बना लिए हैं। बेन डकेट और पैगी की प्रेम कहानी की शुरुआत 2021 के अंत में हुई थी, जब दोनों पहली बार मिले और फिर धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों ने शुरू में ही अपने रिश्ते को सोशल मीडिया और सार्वजनिक जगहों पर साझा करने में हिचक नहीं दिखाई। डकेट अब अक्सर यह मानते हैं कि पैगी की मौजूदगी उन्हें मानसिक सुकून देती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ाती है। मैदान पर इस प्रेम का असर साफ तौर पर उनके बल्ले की चमक में नजर आता है, जो जब-जब पैगी स्टैंड्स में होती हैं, तब-तब गेंदबाजों की खूब धुनाई करता है। डेविड/ईएमएस 27 जुलाई 2025