राज्य
27-Jul-2025
...


- यासीन मछली का करीबी जगजीत देशी कट्टे, गांजे की पुड़िया सहित गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में पकड़े गये हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी क्राइम ब्रांच की टीम ने मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ मछली से पूछताछ के आधार पर उसके करीबी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को भी गिरफ्तार कर लिया है। जग्गा शनिवार सुबह दिल्ली से भोपाल आया था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने उसे एयरपोर्ट के बाहर से ही दबोच लिया। उसके पास से 22 बोर देशी कट्टा सहित गांजा जप्त किया गया है। आरोपी जगजीत ने पूछताछ में बताया की उसने यह कट्टा यासीन अहमद उर्फ मिंटू से खरीदा था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत गिरफ्तार कर उससे हथियार और गांजे के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही हैं। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगजीत सिंह बैस उर्फ जग्गा पिता अमरजीत सिंह (31) निवासी ई-8 राजवैद सोसायटी नीलगिरि कालोनी कोलार रोड को पकड़ा गया है। प्रापर्टी का काम करने वाले जगजीत की तलाशी लेने पर उसके पास से क 22 बोर का दो नाली देशी कट्टा और जेब से गांजे की पुड़िया मिली। जगजीत ने बताया की देशी कट्टा उसने अपने दोस्त यासीन अहमद उर्फ मिंटू से 5 हजार में खरीदा है। पुलिस उसका अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच टीम ने मास्टरमांइड यासीन की निशानदेही पर अंश चावला सहित एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया है। वहीं शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम यासीन मछली को बुधवारा स्थित उसके घर लेकर पहुंची। सूत्रो के अनुसार यहां से कई डिवाइस जब्त की गई है। गौरतलब है कि ड्रग्स तस्करी के इस मामले में पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जुनेद / 27 जुलाई