27-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने रविवार को भोपाल के शाहपुरा मंडल के वार्ड क्रमांक 50, बूथ क्रमांक-202 के शील पब्लिक स्कूल गुलमोहर में, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने करूणाधाम मंडल के वार्ड क्र 27, कोटरा कमला नगर, कम्युनिटी हॉल, बूथ क्र. 48 में, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित निवास, प्रदेश शासन के मंत्री जगदीश देवड़ा ने करुणाधाम मंडल के वार्ड क्रमांक 27, बूथ क्रमांक 39 स्थित गोमती कॉलोनी परिसर में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा ने उत्तर विधानसभा के गुरूनानक मंडल वार्ड क्रमांक 10 के बूथ क्रमांक 48 पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात“ कार्यक्रम को सुना। इसी प्रकार प्रदेश शासन के मंत्रीगण, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकताओं ने भोपाल जिले के विभिन्न बूथों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। “मन की बात“ लोकतंत्र और देशभक्ति को सशक्त बनाने वाला कार्यक्रम - डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “मन की बात“ सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम लोकतंत्र और देशभक्ति को सशक्त बनाने वाला कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा में हम सबको सहभागी बनना चाहिए। “मन की बात“ कार्यक्रम के माध्यम से देश के हर कोने की सकारात्मक जानकारियां साझा होती हैं और आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भोपाल की स्वच्छता उपलब्धि पर चर्चा कर इसकी सराहना की है। भोपाल की स्वच्छता और रातापानी टाइगर रिजर्व की चर्चा मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’मन की बात’ में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली भोपाल की संस्था सकारात्मक सोच द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर हमारा शहर अपनी जरूरत और माहौल के हिसाब से अलग-अलग तरीकों से काम कर रहा है इसका पूरा असर शहर ही नहीं पूरे देश में हो रहा है। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक शैलेन्द्र प्रधान, धुव्रनारायण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विकास विरानी, सुनील पांडे, हिरेन्द्र बहादुर सिंह, सुरजीत सिंह चौहान, श्यामसुंदर श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता, जिला मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा, अनिल पचौरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय पाटीदारी, पार्षद श्रीमती स्नेहलता भगवत रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष पियूष सिसोदिया, पार्षद श्रीमती सुषमा बबीसा, राज पाटीदारी, राहुल यति सहित जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गया है - विष्णुदत्त शर्मा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम देश के जन-जन की बात, सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गया है। ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े एवं बूथ अध्यक्ष नन्द किशोर तेलकर उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश शासन के मंत्रियों ने सुनी ‘मन की बात’ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल स्थित निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ’मन की बात’ को सुना। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने रविवार को भोपाल में करुणाधाम मंडल के वार्ड क्रमांक 27, बूथ क्रमांक 39 स्थित गोमती कॉलोनी परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ’मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। हरि प्रसाद पाल / 27 जुलाई, 2025