27-Jul-2025


भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में 13 जुलाई को हुई घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। जाँच रिपोर्ट के उपरांत, मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरदा के एडिशनल पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम कुमार शानू देवड़िया और एसडीओपी सुश्री अर्चना शर्मा को उनके पदों से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग और स्थिति को संवेदनशील ढंग से नहीं संभालने में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त, हरदा कोतवाली के थाना प्रभारी और थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को भी आईजी कार्यालय, नर्मदापुरम से अटैच कर दिया गया है। यह त्वरित कार्रवाई प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रकाश/27 जुलाई 2025