27-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने रविवार को शहर के जल जमाव वाले क्षेत्रों और निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी जन्माष्टमी पर्व से पहले इस्कॉन मंदिर रोड (एडवांस एकेडमी से निपानिया तक) को आवागमन योग्य (मोटरेबल) बनाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। साथ ही, उन्होंने वर्षा काल के दौरान भी यातायात को सुगम बनाए रखने और सभी निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान, आयुक्त वर्मा ने जोन-19 के तहत स्कीम-140 में सड़क पर जल जमाव की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए जोनल अधिकारी को निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने जोन-22 में बायपास सर्विस रोड और इस्कॉन मंदिर रोड का जायजा लिया। इस दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी. आर. लोधी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह पहल इंदौर में नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने और त्योहारों से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की प्रतिबद्धता दर्शाती है। प्रकाश/27 जुलाई 2025