बायोग्राफर माइकल वॉल्फ का दावा वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ के दावों के अनुसार, अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का जेफ्री एपस्टीन से संबंध था। एपस्टीन एक धनी और अय्याश व्यक्ति था जिसकी 2019 में मौत हो गई थी। वॉल्फ के अनुसार, मेलानिया एपस्टीन के सामाजिक दायरे का हिस्सा थीं और उन्हें हमेशा एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था। वॉल्फ ने बताया कि मॉडलिंग एजेंसी आईडी मॉडल्स के संस्थापक पाओलो जैम्पोली ने मेलानिया को ट्रंप से मिलवाया था। पाओलो ने ही मेलानिया को अमेरिका में बसने में मदद की थी, और उनकी मुलाकात 1998 में हुई थी। एपस्टीन भी पाओलो को अच्छी तरह से जानते थे। पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पाओलो के एपस्टीन और उनकी क्राइम पार्टनर गिसलेन मैक्सवेल से संबंध थे। वॉल्फ ने सवाल उठाया कि इस पूरी एपस्टीन की कहानी में मेलानिया कहाँ फिट होती हैं। हालांकि, मेलानिया ने इन दावों से इंकार किया है कि एपस्टीन की वजह से उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई। मेलानिया का कहना है कि वे पहली बार न्यूयॉर्क के किट कैट क्लब में ट्रंप से मिली थीं। मेलानिया ने अपनी हालिया किताब में भी क्लब में ट्रंप से मुलाकात का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि वह अपनी एक दोस्त के जरिए उस पार्टी में पहुंची थीं, जहां ट्रंप उनके बगल में बैठे थे और उन्होंने उनसे स्लोवेनिया में उनके घर और करियर के बारे में पूछा था। मेलानिया ने लिखा है कि वह ट्रंप के आकर्षण और उनके सहज स्वभाव की कायल हो गई थीं। तब ट्रंप का दो बार तलाक हो चुका था और वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उस पार्टी में पहुंचे थे। ट्रंप ने भी एपस्टीन के साथ करीबी संबंध होने से हमेशा इंकार किया है। हालांकि, ट्रंप और मेलानिया को 2000 में मार-ए-लागो की एक पार्टी में एपस्टीन और मैक्सवेल के साथ देखा गया था, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर मौजूद है। एपस्टीन खुद कई मौकों पर कह चुके थे कि उन्होंने ही ट्रंप को मेलानिया से मिलवाया था। आशीष दुबे / 28 जुलाई 2025