राष्ट्रीय
29-Jul-2025


नई दिल्ली(ईएमएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने संसद में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए कई विपक्षी नेताओं पर विश्वास दिखाकर बड़प्पन का परिचय दिया था। सुले की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने 4 देशों का दौरा किया था। उन्होंने भारतीय सेना की कई विजय गाथाओं का उल्लेख करते हुए कहा, जब देश का सवाल आता है तो पहले देश, उसके बाद राज्य और पार्टी आती है। भारत की ओर से 7 समूहों ने विदेश दौरे किए थे। इनकी अगुवाई कांग्रेस सांसद शशि थरूर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और पूर्व राजदूत कर रहे थे। खास बात है कि हाल ही में अमेरिका ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टीआरएफ यानी द रेजिस्टेंस फोर्स को आतंकी संगठन घोषित किया है। टीआरएफ ने ही पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी। सुप्रिया ने कहा, प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन था कि उन्होंने विपक्षी नेताओं को विदेश गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का विश्वास दिखाया। यही सशक्त लोकतंत्र है। उन्होंने कहा, जब हमारे पास किरेन रिजिजू का फोन आया, तो उन्होंने मुझसे कहा कि सुप्रिया आपको देश के लिए 10 दिन देने होंगे। यह प्रधानमंत्री का बड़प्पन है कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई के लिए विपक्ष के नेताओं पर भरोसा जताया। सुले की अगुवाई वाले ग्रुप 7 ने मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। उनके मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सबसे पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह और सारे विपक्षी दल मोदी सरकार के साथ खड़े हैं। सुप्रिया ने कहा कि जब तक पहलगाम के आतंकवादी पकड़े नहीं जाते हैं, तब तक न्याय नहीं होगा। वीरेंद्र/ईएमएस/29जुलाई2025