जम्मू,(ईएमएस)। एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वारयल हो रहा है। जिसमें एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार कार ने पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी और फिर कुछ सेकंड बाद उसे जानबूझकर कुचलने की कोशिश की। यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। स्कूटी सवार, 65 वर्षीय कमल दत्त एक वाहन स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। वे इस टक्कर में गिर गए। टक्कर के बाद वह जैसे ही उठने की कोशिश कर रहे थे, वैसे ही थार चालक ने गाड़ी को तेजी से रिवर्स गियर में पीछे किया और जानबूझकर उन्हें दोबारा टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फुटेज में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद कार से उतरा चालक घायल युवक के पास पहुंचा, उसकी ओर उंगली उठाकर कुछ कहा, लेकिन मदद करने की बजाय वापस गाड़ी में बैठा और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सड़क से उठाया और तत्काल जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि युवक इस समय अचेत अवस्था में है और उसका इलाज चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना गांधी नगर के ग्रीन बेल्ट पार्क के पास दोपहर करीब 2:18 बजे हुई। एक महिंद्रा थार गांधी नगर से ग्रीन बेल्ट पार्क की ओर तेज स्पीड से जा रही थी। इसी दौरान उसने एक अन्य एसयूवी को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे स्कूटी सवार बुजुर्ग से टकरा गई। पुलिस ने जम्मू और कश्मीर नंबर प्लेट वाली महिंद्रा थार को जब्त कर लिया है और इसके मालिक, नानक नगर निवासी राजिंदर आनंद को हिरासत में लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी ड्राइवर मनन आनंद बताया जा रहा है जोकि राजिंदर का बेटा है और अभी फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वीरेंद्र/ईएमएस/29जुलाई2025 ---------------------------------