हैदराबाद(ईएमएस)। तेलंगाना हाईकोर्ट के एक जज का ट्रांसफर होने के बाद भी वे सुनवाई कर रहे हैं। न्यायाधीश तबादले के दो हफ्तों के बाद भी नई अदालत में नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है। कोर्ट रजिस्ट्रार ने भी पुष्टि की है कि वह कोर्ट में ही मौजूद हैं। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस टी विनोद कुमार का सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट ट्रांसफर किया था। शीर्ष न्यायालय की तरफ से 22 जजों की सिफारिश 26 मई को की गई थी, जिसमें से केंद्र ने 14 जुलाई को 19 जजों को लेकर फैसला लिया। खास बात है कि अन्य 18 जज अपनी नई जगहों पर पहुंच चुके हैं। ट्रांसफर की जानकारी मिलने के बाद किसी न्यायाधीश का पुरानी कोर्ट में ही सुनवाई करना असामान्य है। आमतौर पर जजों को अपने तबादले के बारे में कुछ दिन पहले ही पता लग जाता है और सूचना जारी होने के एक या दो दिन के बाद वह नई जगह चले जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना हाईकोर्ट वेबसाइट का डेटा दिखाता है कि जस्टिस कुमार ट्रांसफर के बाद भी पुरानी कोर्ट में ही केस सुन रहे हैं। सोमवार को भी वह अदालत पहुंचे थे और कुछ पहले से रिजर्व्ड मामलों में फैसले भी सुनाए। जस्टिस कुमार ने वकील के तौर पर 1988 में शुरुआत की थी और अगस्त 2019 में बेंच का हिस्सा बने थे। वेबसाइट से बातचीत में तेलंगाना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार एस गोवर्धन रेड्डी ने भी जस्टिस कुमार के अदालत में भी आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, हमें लॉर्डशिप की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। वीरेंद्र/ईएमएस/29जुलाई2025