-सुरक्षा नीति पर उठाए गंभीर सवाल पूर्णिया,(ईएमएस)। संसद का मानसून सत्र चल रहा है और इस दौरान लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा जारी है। चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया भाषण पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तीखा हमला बोला और सवाल करते हुए कहा, कि वे चार लोग आज कहां हैं, यदि वे 1 माह में भी पकड़े नहीं गए तो इसका मतलब है कि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है। सांसद पप्पू यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया कि पाकिस्तान को चीन और अमेरिका से कितनी सैन्य ताकत मिल रही, इसे स्पष्ट किया जाए। इसी के साथ उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जहां सरकार को घेरा वहीं उन्होंने सुरक्षा नीतियों पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, कि वो चार व्यक्ति आज कहां हैं? यदि पिछले एक माह में हम उन्हें नहीं पकड़ सके हैं तो इसका मतलब देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं है। इसी के साथ उन्होंने सेना की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा, भारत के 100 सैनिकों के सामने भी पाकिस्तान टिक नहीं सकेगा, लेकिन असली मुद्दा चीन द्वारा पाकिस्तान को नई तकनीक और समर्थन देना है, लेकिन सरकार इस पर बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, कि सत्यता कहीं दिखाई नहीं दी। सच बोलने की हिम्मत होनी चाहिए। पप्पू यादव ने पीएम मोदी की विदेश नीति और देश की सुरक्षा के मुद्दों पर भी असफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कि देश के सवाल पर सरकार और विदेश नीति के सवाल पर पीएम मोदी सफल नहीं रहे हैं। 370 के अतिरिक्त कोई मुद्दा नहीं सांसद पप्पू यादव ने धारा 370 को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि इस सरकार के पास धारा 370 के अलावा लंबे समय से कोई और मुद्दा ही नहीं रहा है, और सच यह है कि धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही कश्मीर में हमले बढ़े हैं। हिदायत/ईएमएस 29जुलाई25