राष्ट्रीय
30-Jul-2025
...


पुंछ,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना के जवानों ने बुधवार सुबह दो आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरु हो गई बाद में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन शिव-शक्ति के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पिछले 72 घंटे में जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को देखा। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को गोली लगी। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने आंतंकियों को मार गिराया। तेज बारिश के कारण उनके शव बरामद करने में देरी हुई। इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर भी शामिल था। इसके अलावा अफगान और जिब्रान भी लश्कर के ‘ए’ ग्रेड के आतंकवादी थे। बता दें लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि इन तीन आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था। शाह ने सदन में आतंकियों की पहचान से जुड़े तथ्य बताए थे। इसके अलावा पहलगाम हमले में इन आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि एफएसएल चंडीगढ़ में घटनास्थल से बरामद हुए कारतूसों के मिलान के बाद हुई थी। सिराज/ईएमएस 30जुलाई25 -------------------------------