क्षेत्रीय
30-Jul-2025


कल्याण, (ईएमएस)। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में सड़कों पर गड्ढों की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर, मनपा प्रशासक/आयुक्त अभिनव गोयल ने विभिन्न स्थानों पर हो रहे सड़क मरम्मत कार्य का बुधवार को निरीक्षण किया। इस वर्ष मनपा द्वारा 10 प्रशासकीय प्रभागों में 19 ठेकेदारों की नियुक्ति की गई है और सभी स्थानों पर सड़क मरम्मत कार्य चल रहा है। बुधवार को आयुक्त अभिनव गोयल ने कल्याण पश्चिम क्षेत्र के मिलिंद नगर, गौरीपाड़ा, योगी धाम और कल्याण पूर्व क्षेत्र के पूना लिंक रोड, चक्की नाका और मलंग रोड पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने प्रभाग के कनिष्ठ अभियंताओं और उप अभियंताओं के साथ-साथ ठेकेदारों को भी काम ठीक से और उच्च गुणवत्ता के साथ करने तथा काम की गति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। नागरिकों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि आयुक्त स्वयं सड़क पर उतरे और कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनपा की नगर अभियंता अनीता परदेशी, कार्यपालक अभियंता जगदीश कोरे, मनोज सांगले और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मनपा ने सड़कों पर गड्ढों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18002330045 24 घंटे उपलब्ध रखा है और मनपा प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़कों पर गड्ढों के बारे में अपनी शिकायत इस टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं। संतोष झा- ३० जुलाई/२०२५/ईएमएस

खबरें और भी हैं