रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर ठेकेदारों से तीन प्रतिशत कमीशन मांगने और उन्हें धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर कहा कि ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत सौंपते हुए सवन्नी पर अनैतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पूरी जानकारी तलब की है। धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि शिकायत सामने आने के बाद जिस तरह से शिकायतकर्ताओं को डराकर खंडन पत्र दिलवाया गया, वह निंदनीय है और सीधे तौर पर गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने शिकायत की, खंडन पत्र उनसे नहीं बल्कि किसी और से जारी करवाया गया है, जबकि असली शिकायतकर्ता आज भी जांच की मांग कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश में पहली बार देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री को की गई शिकायत पर निष्पक्ष जांच न होकर, उल्टा शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या क्रेडा अध्यक्ष मुख्यमंत्री से भी ऊपर हैं, जो जांच के आदेश के बावजूद शिकायतकर्ताओं पर दबाव डालकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं? कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशासन की बात करने वाली भाजपा सरकार में आम लोगों और ठेकेदारों को न्याय मिलना कठिन हो गया है। जब मुख्यमंत्री स्तर पर की गई शिकायतों का यही हश्र हो रहा है, तो आम जनता कहां जाएगी? उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक तरह का ‘जंगलराज’ जैसा माहौल बन गया है, जहाँ शिकायत करने पर कार्रवाई के बजाय शिकायतकर्ताओं को डराने की घटनाएं सामने आ रही हैं। धनंजय सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे मामले को गंभीरता से लेते हुए भूपेंद्र सवन्नी को तत्काल पद से हटाएं और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराएं, ताकि सच सामने आ सके और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 जुलाई 2025